2024-12-12 10:42:13
5 वर्ष से फरार स्थाई वांरटी को किया गिरप्तार
सिंगोली(मुकेश माहेश्वरी)-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी द्वारा अधिक से अधिक फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करनें के निर्देश सभी थाना प्रभारियों कांे दिये गये थे। इसी तारतम्य् में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैहान व उनकी टीम नें तत्परतापुर्वक कार्यवाही करतें हुए माननीय न्यायालय जावद के प्रकरण क्रमांक 159/2018 धारा 138 एनआईएक्ट में विगत 05 साल से फरार आरोपी मोहम्मद इरशाद पिता लियाकत मुस्लमान उम्र 39 साल निवासी छवीलदास की चक्की के पास वार्ड न0 05 रावतभाटा जिला चित्तोडगढ राज0 को रावतभाटा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।सराहनीय कार्यः- उक्त कार्य मे निरी केसी चैहान, प्रआर 218 कन्हैयालाल राठौर, प्रआर 146 रामपंगत सिंह, मप्रआर 45 संतोष नारेडा, आर 287 रामकरण गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।