30 लोगों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, 25 से ज्यादा महिला-पुरुष घायल, मनासा के बड़कुआँ के समीप हुआ हादसा 5 एम्बुलेंस में 18 लोग रेफर

 

नीमच( देशराज सहगल)। बुधवार दोपहर में मनासा तहसील के गाँव बड़कुआ के समीप बड़ा हादसा हुआ हैं. ट्रैक्टर ट्राली में संजीत से कुकड़ेश्वर जा रहे हैं करीब 30 लोगों से भरी ट्राली पलट गई। जिसमें 25 अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में मनासा अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर मरीजों को 5 एम्बुलेंस से नीमच जिला अस्पताल. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भर्ती कर लिया गया