नीमच के 12 खिलाड़ियों ने जूडो कलर बैल्ट परीक्षा उर्तीण की,,,,जय कुमावत ने सबसे कम उम्र का जूडो खेल में ब्राउन बैल्ट धारी खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया

IनीमचI म.प्र. जूडो एसोसिएशन द्वारा दिनांक 5 से 6 जून  को जूडो प्रशिक्षण केंन्द्र शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच पर कलर बैल्ट परीक्षा म.प्र. जूडो एसोसिएशन के सह सचिव एंव प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत बैल्क बैल्ट 1 डिग्री के निर्देशन में आयोजित की गई थी, जिसमें नीमच जिला जूडो एसोसिएशन के 12 खिलाड़ियों ने कलर बैल्ट परीक्षा दी। इस कलर बैल्ट परीक्षा का परिणाम म.प्र. जूडो एसोसिएशन द्वारा घोषित किया गया जिसमें
नीमच जिला जूडो एसोसिएशन के सभी 12 खिलाड़ियों ने कलर बैल्ट परीक्षा प्रथम श्रेणी में उर्तीण की ।नीमच जिले का पहला सबसे कम उम्र 10 वर्ष का जूडो खेल में ब्राउन बैल्ट घारी खिलाड़ी होने का गौरव जय कुमावत ने प्राप्त किया। इन सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच के जूडो प्रशिक्षण स्थल पर संस्था के प्राचार्य  ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव एवं म.प्र. जूडो एसोसिएशन के सह सचिव भरत सिंह कुमावत द्वारा प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान किये गए। इस अवसर पर प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार खेल से जुड़े रहें एवं अपने खेल कौशल में निपूणता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहे, वर्तमान समय में जूडो ही आत्मरक्षा करने कि श्रेष्ठतम् कला है एवं बालिकाओं के लिए ये आत्मरक्षा का सशक्त साधन है अतः निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करें।नीमच जिले के ब्राउन बैल्ट परीक्षा उत्र्तीण करने वाले खिलाड़ीयो में जय कुमावत, हर्ष कुमावत,लक्की पाटीदार,कु.रविना सौलंकी  ईशा रावल, कु. नीलम सौलंकी,राकेश ओर जिले के थैलो सैकण्ड बैल्ट परीक्षा उर्तीण करने वाले खिलाड़ीयो में कु· ईशिका चौहान,कु.सोनाक्षी चौहन,नीमच जिले के
थैलो फस्ट बैल्ट परीक्षा उर्तीण करने वाले खिलाड़ी में अश्विनी पंवार,कु. कामाक्षी चौहान, कु. खुबी देपन शामिल है।इन सभी खिलाड़ियों को म0प्र0 ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ओम सोनी, म.प्र. जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह सन्धू, सचिव नरेश टटवाडे टैक्नीकल चैयरमैन कुरुश दिनशा शा.बा.उ.मा.वि.क2 नीमच के प्रार्चाय ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव सहीत पदाधिकारियों ओर परिजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।