खेलों इंडिया हॉकी सेन्टर नीमच हेतु चयन ट्रायल 25 जुलाई को

IनीमचI भारत सरकार द्वारा जिला नीमच मे खेलों इंडिया हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र मे चयन हेतु 20 बालक एवं 20 बालिकाओं का चयन ट्रायल आयोजन 25 व 26 जुलाई 2022 को नीमच के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केन्ट, के खेल मैदान पर किया जा रहा है । चयन ट्रायल मे वह खिलाड़ी सम्मिलित हो सकते है जिनकी आयु दिनांक 01 जुलाई 2022 को 14 वर्ष से कम व 18 वर्ष से अधिक न हो । 

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे भारतीय खेल प्राधिकरण व मुख्य प्रशिक्षक सह सलाहकार मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर श्री परमजीत सिंह बरार, खेलो इडिया हॉकी प्रशिक्षक, सुश्री प्रियंका जौहरी, हॉकी फिडर सेन्टर प्रशिक्षक श्री परवेज खान एवं जिला स्तरीय गठित समिति 02 दिवस खिलाड़ियों का शारीरिक दक्षता, स्किल टेस्ट, के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करेगी । चयनित खिलाड़ियों को डे- बोर्डिंग अंतर्गत प्रशिक्षण, खेल उपकरण, खेल किट, एवं टूर्नामेंट एक्सपोजर की सुविधा प्रदान की जाएगी । इच्छुक खिलाड़ी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केन्ट, के खेल मैदान पर 25 जुलाई को सांय 4.30 बजे आधार कार्ड, खेल योग्यता प्रमाण पत्र, एवं गत परीक्षा की मूल अंकसूची के साथ उपस्थित होकर चयन ट्रायल मे सम्मिलित हो सकते है।