जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ

नीमच ।कराते खेल से बच्चे आत्मरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते हैं। कराते खेलने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं। खेल बच्चों को बचपन से ही हारना सिखाता है। खेल से बच्चों में टीम भावना भी जागृत होती है। यह बात नप अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने कही वेतेनशिन कान एसोसिएशन मध्य प्रदेश एवं कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में कराते चैंपियनशिप सब जूनियर केडेट जूनियर एवं अंडर 25 वर्ष की प्रतियोगिता में 29 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे किलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर संरक्षक समाजसेवी अशोक अरोरा, संतोष चोपड़ा, राजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित  शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी उन्होंने कहा कि खेलों में असफलता से बच्चे सफलता की ओर आगे बढ़ते हैं। जो खिलाड़ी हारता है उसके खेल के अभ्यास में कहीं न कहीं कोई कमी रहती है। हार के बाद अगली बार पुनः दुगने उत्साह एवं जोश के साथ उस कमी को सुधारता है तो सफलता उसके कदमों में होती है। कार्यक्रम में समाजसेवी रजिया अहमद ,उषा वधवा ,नेहा गोयल डॉक्टर स्वाति वधवा, निशा शर्मा एडवोकेट सुनील जैन पटेल, कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन जिला इकाई सचिव मीरा थापा मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुनील पटेल जैन ने किया। खेल प्रतियोगिता में टाइमकीपर यशदीप थापा ,कृष्णा गोयल थी। खेल एम्पायर मीरा थापा ,शैलेंद्र यादव, मनीष पवार, संस्कार शर्मा पवन कुमावत ,जसप्रीत सिंह आदि थें। प्रतियोगिता में 5 वर्ष आयु वर्ग से 21 वर्ष आयु वर्ग तक के अनेक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भाग लिया।