मतगणना पर्यवेक्षकों व सहायकों का प्रशिक्षण कल रविवार को प्रात:11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में

 

नीमच 25 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए सम्‍पन्‍न मतदान की मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कल रविवार 26 नवम्‍बर 2023 को प्रात:11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में समस्‍त आरओ, मतगणना एआरओ, पोस्‍ट काउटिंग सीलिंग नोडल अधिकारी, मास्‍टर ट्रेनर एवं आईटी टीम नोडल को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।