2024-12-12 10:42:13
लिफ़्ट का भौतिक सत्यापन करने समिति गठित
नीमच 14 दिसंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार ‘’7 साल की बालिका लिफ्ट में फंसीमौत’’ का समाचार प्रकाशित होने से नगरीय क्षेत्र की सभी प्रायवेट बिल्डिंग एवं शासकीय भवनों में लगीलिफ्ट का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण किये जाने के लिए समिति का गठन किया गया है।इस समिति में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषदसभी संबंधित नगरीय क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री, विद्युत सुरक्षा एवं सहायक विद्युत निरीक्षक उपसंभाग, सहायक यंत्री नगरपालिका परिषद नीमच एवं उपयंत्री नगर पालिका इलेक्ट्रीक, नगर परिषदसमस्त को शामिल किया गया है। उपरोक्तानुसार समिति 15 दिवस में समस्त प्रायवेट बिल्डिंग एवंशासकीय भवनो में लगी लिफ्ट का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कर, निरीक्षण रिपोर्ट जिलापरियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण नीमच को प्रस्तुत करेगी।