2024-12-12 10:42:13
14वीं मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिग लुधियाना में भाग लेंगे रवि पुष्पेन्द्र सांखला
नीमच-लुधियाना में आयोजित 14वी मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिग 23 से 25 दिसम्बर तक खेली जाएगी। जिसमें मालवा के गौरव चमकते हुए सितारे नीमच के रवि पुष्पेन्द्र सांखला जो कि काफी खिताब अपने कर चुके है संभाग मध्यप्रदेश वेस्टर्न इंडिया टाइटल मे कोई न कोई खिताब के हकदार रहे है इसी दौरान में नीमच के रवि पुष्पेन्द्र सांखला का इंडिया बॉडी बिल्डिग मे सिलेक्शन हो गया है जो कि मध्यप्रदेश एवं नीमच क्षेत्र का नाम लुधियाना (पंजाब) में गौरान्वित करेंगे।