2024-12-12 10:42:13
अंधे हत्या का पर्दाफाश अवैध संबंधो को लेकर पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी पति की हत्या । हत्या से बचने के लिये फेंका था लाश को कुआ मे । चंद घंटो मे किये तीनो आऱोपी गिरफ्तार ।।
दिनांक 04.08.2023 को थाना जीरन पर राजेश पिता रामलाल कीर उम्र 40 वर्ष नि ग्राम उगरान थाना जीरन न रिपोर्ट किया कि उसका बडा भाई गोपाल कीर रात से ही गायब होकर उसकी लाश घर के पास मे दशरथ कीर के कुआ मे हो सकती है। औऱ वहां पर कुआ के पास मे उसकी चप्पल पडी है। उक्त सूचना की तस्दीक उपरांत घटना पर मर्ग क्मांक 22/2023 धारा 174 जाफौ का कायम किया जाकर प्रकऱण मे जांच की गई। मर्ग मे प्रथम दश्टया मामला संदिग्ध होने से म्रतक का पीएम डाक्टर के पैनल से कराया जाकर जांच के दौरान एफएसएल पार्टी रतलाम से भी निरीक्षण कराया गया। जांच के दौरान म्रतक के किसी से कोई रंजिश या बुराई जैसे तथ्य नही मिले लेकिन धीरे धीरे उसकी पत्नी कांताबाई के साथ मे हलवाई गोरधन धनगर के साथ मे काम करने की बात सामने आयी। डाक्टर द्वारा म्रतक की पी एम रिपोर्ट मे म्रतक को गला घोंठकर उसको हत्या के अपराध से बचने के लिये आऱोपियो द्वारा कुआ मे फेंकने के तथ्य मिले। जिसकी मामले को गंभीरता से लेकर मामले मे हालात पुलिस अधीक्षक श्रीमान अमित तोलानी को अवगत कराकर प्रकरण मे मार्गदर्शन लिया गया। जिसमे उनके द्वारा मर्ग के सभी तथ्यो की समीक्षा कर मामले मे तत्काल प्रकऱण दर्ज कर आऱोपियो को गिरफ्तार करने के निर्दैश दिये गये. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमित तोलानी साहब से मिले निर्दैश औऱ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिहं सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन औऱ थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे जीरन पुलिस द्वारा मर्ग कर्मांक 22/2023 धारा 174 जा फौ मे जांचउपरांत अपराध क्रमांक 263/2023 धारा 302.201.120 बी .34 भादवी का कामय किय गया। औऱ मामले मे तत्परता से कार्यवाही कर उक्त अँधेहत्या कांड के आऱोपियो को पता लगाकरके उनको मात्र 12 घंटे मे ही तीनो आऱोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको गिरफ्तार कर पुंछतांछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियो का विवरण 1- श्रीमती कांताबाई पति स्व0 गोपाल किर उम्र 42 साल जाति किर निवासी ग्राम उगरान थाना जीरन जिला नीमच म0प्र0 2- गोवर्धन पिता फकीरचंद धनगर जाति गायरी उम्र 30 साल नि0 ग्राम खजुरी बडायला थाना नई आबादी मंदसौर जिला मंदसौर म0प0 3- कारूलाल पिता भेरूलाल विश्वकर्मा जाति सुतार उम्र 43 साल नि0 ग्राम अचेरा थाना नई आबादी मंदसौर जिला मंदसौर म0प्र0 उक्त सराहनीय कार्य मे उनि फतेहसिंह आंजना, उनि चैनसिंह सौलंकी, उनि मोहनसिंह चैहान, सउनि गोपाल तनान,asi गोविंद सिंह,प्र0आर0 302 जगदीश, प्र0आर0 306 श्याम नारायण पाण्डे, आर0 508 सुरेश माली, आर0 590 रविन्द्र पाटीदर, आर0 427 ईश्वर प्रजापत, म0आर0 494 प्रियंका शक्तावत म आर 360 निशा कुंवर, आर0 राहुल सोलंकी, आर0 468 गिरधारी, सैनिक 127 बलवंतसिंह, सैनिक 129 तक्षराजसिंह थाना जीरन का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा है ।