2024-12-12 10:42:13
आबकारी विभाग के द्वारा महुआ लहान जप्त आबकारी एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज
नीमच 6 अक्टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी नीमच श्री आर.एन व्यास ,के मार्गदर्शन में वृत पूर्व सर्कल के ग्राम चडोली सेदारिया मानपुर नेवड चार अलग-अलग स्थानों पर दविश देकर 2250 किलो महुआ लहेन एवं 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर 3 अज्ञात प्रकरण व एक वारिस प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेंद्र गरवाल, आबकारी नगर सैनिक श्री जयपाल सिंह, श्री राजेंद्र सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री नानालाल, श्री शिवनारायण, श्री गोविंदसिंह, श्री नरेंद्र सिंह, श्री जीतू गिर का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग द्वारा 2250 किलो महुआ लहान जप्त कर, आबकारी एक्ट के तहत चार प्रकरण पंजीबृद्ध किये।